How to Check Online Aadhar Linking Status with Bank in Hindi

 आधार और बैंक खाता लिंकिंग स्थिति ऑनलाइन कैसे जांचें

आज की इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की कैसे आप चेक कर सकते हैं कि आपका कोई बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं। आप उस बैंक खाते का भी पता लगा सकते हैं जो आधार के साथ जुड़ा हुआ है। बैंक खाते और आधार लिंकिंग स्थिति की जाँच करने के लिए इन सरल चरणों का पालन करें :


How to Check Online Aadhar Linking Status with Bank in Hindi


चरण 1सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट  https://uidai.gov.in/my-aadhaar/avail-aadhaar-services.html  "पर क्लिक कर आधार और बैंक खाते की लिंक स्थिति की जांच करें "


चरण 2आपको बैंक मैपर पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा जहां आपको UID / VID, सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा और “ Send OTP ” पर क्लिक करना होगा

How to Check Online Aadhar Linking Status with Bank in Hindi


चरण 3: UIDAI के साथ पंजीकृत आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। दिए गए स्थान पर OTP दर्ज करें और " लॉगिन " पर क्लिक करें


चरण 4: इसके बाद आपको आधार से जुड़ा बैंक खाता स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा ।


मोबाइल के माध्यम से आधार और बैंक खाता लिंकिंग स्थिति की जांच करें


आप मोबाइल नंबर से UASD कोड के माध्यम से आधार और बैंक खाते को लिंक करने की स्थिति भी देख सकते हैं। यह सुविधा तभी ली जा सकती है जब आपका मोबाइल नंबर आपके आधार के साथ UIDAI के डेटाबेस में पंजीकृत हो। नीचे दिए गए इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

1. UIDAI द्वारा पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर के साथ * 99 * 99 * 1 # डायल करें

2. अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें

3. आधार नंबर को फिर से दर्ज करें और " Send " पर क्लिक करें

4. यदि आपका बैंक खाता आधार के साथ जुड़ा हुआ है, तो स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी। यदि कोई परिणाम प्रदर्शित नहीं होता है, तो इसका मतलब हो सकता है कि आपका बैंक खाता आधार के साथ लिंक नहीं है।


How to Check Aadhaar Card Status and Download E-Aadhar Card Online

How to Know Which Mobile Number is Linked to Aadhar Card 


अंत में

आशा है की पोस्ट आपको पसंद आई होगी साथ ही आपको यह भी समझ में आ गया होगा की कैसे आप पता कर सकते है कि आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक है या नहीं, अगर इसे सम्बंधित और कोई सवाल हो तो कमेंट्स कर पूछ सकते है.


How to Apply UP Character Certificate Online Full Process Steps by Steps in Hindi - New!

Income Certificate Online Apply कैसे करे-LucknowCSC

When is Required Form 60 | फॉर्म 60 कब आवश्यक है ?

एक टिप्पणी भेजें

Thanku for your Valuable Comments

और नया पुराने