जाने वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension) योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

आज की इस पोस्ट मे आप जानेंगे की यूपी सरकार की वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension) योजना का लाभ लेने के लिए किस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन करे तथा इसके लिए किन-किन दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है? तो इसको जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे तथा ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करे ताकि औरों को भी इस योजना की जानकारी मिल सके। 

वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension) योजना क्या है ?


इस योजना का मुख्य उद्देश्य 60 वर्ष के ऊपर के सभी आर्थिक रूप से कमजोर तथा असहाय बुजर्गो को लाभ पहुंचाना जिससे वह अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके । इसके लिए देश के सभी राज्यों मे यह योजना लागू है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधे ही लाभार्थी बुजर्गो के बैंक खाते में भेजी जाती है इसलिए आवेदक का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है। 

जाने Online Ration Card कैसे Apply करें?

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension) योजना


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का शुभारम्भ 60 वर्ष से ऊपर के बुजर्गो को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया ताकि उन्हें किसी और के भरोसे न रहना पड़े। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा वृद्ध लोगो  को प्रतिमाह 500 रूपये की पेंशन धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है । इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह दी जाने वाली 500 रूपये की पेंशन धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है। यह उत्त्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजना है। 

जाने विधवा पेंशन (Widow Pension) योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension) योजना के लिए दस्तावेज़ 


1. आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो तथा आधार कार्ड। 
2. आवेदक की उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए ।
3. आवेदक की जन्मतिथि / आयु प्रमाण पत्र
4. तहसीलदार द्वारा /सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र
5. आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए पते के प्रमाण के रूप में Voter Id Card /राशन कार्ड की कॉपी।
6. आवेदक के पास बैंक अकाउंट की Passbook होनी चाहिए।


वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension) योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? 


जो भी इच्छुक वृद्ध लाभार्थी इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वह नीचे बताए गए तरीके को Step by Step Follow कर आवेदन फॉर्म भर सकते है अगर वे भरने में असमर्थ है तो हमारी CSC Center (Lucknow CSC) के माध्यम से भी आवेदन करा सकते है। 

1.सर्वप्रथम लाभार्थी को उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना की Official website  -एकीकृत सामाजिक पेंशन योजनाए  पर जाना होगा । 

जाने वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension) योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?


2. इस website के होम पेज पर ही आपको वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension) का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । 

3. ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको Apply Now के option पर क्लिक करना होगा । 


जाने वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension) योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?


4. इसके बाद आपके सामने अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म (New Entry Form) खुल जायेगा । आपको अपने सभी विवरण को इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरना होगा ।

5. फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा । इस तरह से आपका आवेदन पूरा हो जायेगा । 

निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) ऑनलाइन बनाए

वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension Status) योजना के आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करें? 


वृद्धावस्था पेंशन को आवेदन करने के बाद आप इस आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसको देखने के लिए कुछ steps बताए गए है ।

1. आवेदन की स्थिति की जाँच करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट एकीकृत सामाजिक पेंशन योजनाए पर लॉग इन करना होगा तथा आवेदन की स्थिति की जांच करने हेतु एक पासवर्ड बनाना होगा। 

2. आवेदन की पंजीकरण संख्या या खाता संख्या दिए गए बॉक्स मे भरना होगा। 


जाने वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension) योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?


3. सभी विवरण भरने के बाद कैप्चा कोड टाइप कर सबमिट बटन पर क्लिक करे और अब आप अपने आवेदन की स्थिति को देख सकती  है।

वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट (Widow Pension List) कैसे चेक करे 


1. वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट 2021 में लाभार्थी का नाम चेक करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट https://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx पर जाना होगा। 

2. फिर पेज में सबसे ऊपर दिए गए आप्शन वृद्धावस्था पेंशन के आप्शन पर जाना होगा  

3. उसके बाद उसी पेज पर आपको पेंशनर सूची का एक कालम मिलेगा

4. जहाँ पर आपको पेंशनर सूची 2020-21 के आप्शन पर क्लिक करना होगा

5. जिसके बाद आपको अपना जिला चुनना होगा 

6. उसके बाद अपना ब्लाक चुनना होगा

7. उसके बाद अपना ग्राम पंचायत फिर उसके बाद अपना गाँव चुनना होगा 

8. जिसके बाद आपके सामने आपके गाँव की वृद्धावस्था पेंशन की पूरी लिस्ट दिखायी देगी

9. जिसमे आप लाभार्थी का नाम ढूंढ सकते है


How to Apply UP Character Certificate Online Full Process Steps by Steps in Hindi - New!

How to Check Aadhaar Card Status and Download E-Aadhar Card Online

How to Check Online Aadhar Linking Status with Bank in Hindi - New!

How to Know Which Mobile Number is Linked to Aadhar Card




अंत में - 

आशा है की आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समझ में आ गया होगा की वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension) योजना का लाभ लेने के लिए किस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन करे तथा इसके लिए किन-किन दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है? अगर कोई भी समस्या या जानकारी प्राप्त करनी हो तो हमसे संपर्क कर अथवा कमेंट्स कर पूछ सकते है।


एक टिप्पणी भेजें

Thanku for your Valuable Comments

और नया पुराने