What is Aadhar Virtual Id and its Benefits in Hindi

 आधार वर्चुअल आई डी क्या है और इसके क्या लाभ है


आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने आधार वर्चुअल आईडी बनाने की प्रक्रिया को और भी आसान कर दिया है. आधार वर्चुअल आईडी को VID भी कहा जाता है. यह 16 अंक की अस्थायी संख्या होती है, जो आधार के द्वारा आपके निजी विवरण से जुड़ी होती है. आधार से जुड़ी हुई आपकी जानकारियों को गोपनी रखने के लिए VID को शुरू किया गया और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे हम आधार वर्चुअल आई डी को बना सकते है और इसके क्या लाभ है, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को अंत तक पढ़े.

 

आधार वर्चुअल आई डी क्या है


वर्तमान समय में आधार कार्ड हर भारतीयों के लिए बहुत ज़रूरी है इसके बिना आप कई सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं क्योंकि इसके साथ हमारी कई सारी चीज़े जुड़ी होती है जैसे- बैंक अकाउंट, सब्सिडी, पैन कार्ड आदि। इसलिए ज़रूरी है की आधार कार्ड का अप टू डेट रहना। वर्तमान समय में हम अपना ज्यादतर कार्य ऑनलाइन ही करते है जैसे – ऑनलाइन मार्केटिंग, डिजिटल पेमेंट इत्यादि और हमें लगभग हर जगह अपने आधार नंबर को फिल करना होता है और हम आसानी से आधार नंबर को डाल देते हैं लेकिन हमारे मन में थोड़ा डर भी बना रहता है कि कही हमारे आधार का गलत इस्तेमाल न हो जाए.तो अब आपको ऐसा करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि आज आपको बताने वाले हैं कि कैसे अपना आधार कार्ड सुरक्षित रख सकते हैं। आधार कार्ड के नंबर की जगह आप एक आधार वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आधार वर्चुअल आईडी है क्या? और इसके क्या फायदे हैं? तो हम अब इसे समझते है:-


What is Aadhar Virtual Id and its Benefits in Hindi


सबसे पहले जानते हैं आधार वर्चुअल आईडी क्या है? यह एक तरह की डिजिटल आईडी है जिसका उपयोग हम वेरिफिकेशन के लिए कर सकते हैं। नहीं समझे! सुरक्षा के लिए आधार उपयोगकर्ता को ये ऑप्शन दिया गया है। आप इसका इस्तेमाल एजेंसियों, टेलीकॉम कंपनी या अन्य कंपनी के पास केवाईसी के लिए कर सकते हैं। बता दें कि एक आधार नंबर के लिए एक ही आधार वर्चुअल आईडी बनाई जा सकती है। 


आधार वर्चुअल आई.डी. बनाने का तरीका 


1. सबसे पहले आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट http://uidai.gov.in/ पर जाएं। 

2.  इसके बाद आप “Aadhaar Services”  सेक्शन में “Virtual ID Generator” पर क्लिक करें। 

3. आपके सामने एक नए वर्चुअल आईडी जनरेशन का पेज खुल जाएगा। 

4. फिर आप अपना 12 अंक का आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।


What is Aadhar Virtual Id and its Benefits in Hindi


5. नंबर डालने के बाद “Send OTP” बटन पर क्लिक करें। 

6. फिर आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा आएगा। 

7. OTP डालें और “Generate वर्चुअल आईडीऔर “Retrieve वर्चुअल आईडीमें का विकल्प चुनें। 

8. इसके बाद “Submit”  बटन पर क्लिक करें। 

9. फिर आपके पास एक मैसेज आएगा कि “Congratulations!   आपका वर्चुअल आईडी नंबर सफलतापूर्वक जनरेट हो गया है और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेज दिया गया है।” 

10. इस मैसेज के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 16-अंक का  वर्चुअल आईडी का मैसेज आएगा।

बस बन गई आपकी आधार वर्चुअल आई.डी. 


Also Read - How to Check Aadhaar Card Status and Download E-Aadhar Card Online


आधार वर्चुअल आई.डी. के फायदे 


1. आधार वर्चुअल आईडी आपको वेरिफिकेशन (सत्यापन) के समय आधार नंबर साझा नहीं करने का ऑप्शन देगी। 

2. आपकी वर्चुअल आईडी से नाम, पता और फोटोग्राफ आदि कई चीजों को आसानी से  वेरीफाई किया जा सकता है। 

3. यूजर जितनी चाहे उतनी वर्चुअल आईडी खुद से जनरेट कर सकता है। 

4. UIDAI के अनुसार किसी भी अधिकृत एजेंसियों को आधार कार्ड होल्डर की ओर से वर्चुअल आईडी को जनरेट करने की अनुमति नहीं होगी। 

5. सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस आईडी से आपका निजी डाटा ज़्यादा शेयर नहीं हो पायेगा। 

Also Read - How to Check Online Aadhar Linking Status with Bank in Hindi - New!


अंत में

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको पता चल गया होगा की आधार वर्चुअल आई डी क्या है और इसके क्या फायदे है.


Also Read 

How to Check Aadhaar Card Status and Download E-Aadhar Card Online

How to Check Online Aadhar Linking Status with Bank in Hindi - New!

कैसे पता करें कि कौन सा मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक है - New!

What is Aadhar PVC Card and how to Check its Status (आधार PVC कार्ड क्या है) - New!

एक टिप्पणी भेजें

Thanku for your Valuable Comments

और नया पुराने