जाने आधार कार्ड में ऑनलाइन नाम, पता तथा जन्मतिथि को कैसे बदले
आज की तारीख में आधार के बिना कोई भी जरूरी काम होना मुमकिन नहीं है. फिर चाहे वो कोई सरकारी काम हो या बैंक से जुड़ा हो हर जगह आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। इसी वजह से आधार सही जानकारी का होना बहुत जरूरी हो गया है. तो अगर आपके आधार कार्ड में भी नाम, पता, जन्मतिथि या जेंडर से जुड़ी कोई डिटेल गलत है तो उसे जल्द से ठीक करा लें या खुद कर लें। वरना गलती होने पर आपके कई काम अटक सकते हैं, तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे हम घर पर हो ऑनलाइन आधार कार्ड में इन चीजो को सही कर सकते है.
How to Update Aadhar Card Online
अब UIDAI ने आपके आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि इत्यादि में
बदलाव करने के प्रोसेस को और भी आसान बना दिया है। अब आप ये सारे काम आप अपने मोबाइल
फोन के माध्यम से घर बैठे भी कर सकते हैं.
तो अगर आप अपने आधार में नाम, पता, जन्मतिथि से जुड़ी किसी भी जानकारी को सही करना
चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें :-
How to Change Address in Aadhar Card
1. आधार में पते को बदलने के लिए आप resident.uidai.gov.in पर जाएं और Aadhaar
Update Section में दिए गए 'Request Aadhaar Validation Letter पर क्लिक करें।
2. इसके बाद सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल अपने आप ओपन हो जाएगा।
3. यहाँ पर अपने 12
अंकों के आधार नंबर के जरिए लॉगिन करें।
4. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए एक लिंक मिलेगा।
5. OTP और captcha डालकर वेरिफाई करने।
6. इसके बाद आपको दोबारा UIDAI की वेबसाइट पर जाकर 'Proceed to Update Address' पर क्लिक करना होगा। और Update Address via Secret Code का विकल्प चुनना होगा।
7. 'सीक्रेट कोड' दर्ज करने के बाद नए एड्रेस को चेक करके Submit पर क्लिक कर दें। अब स्क्रीन पर आने वाले 'अपडेट रिक्वेस्ट नंबर' (URN) को नोट करके रख लें।
Also Read - What is Aadhar Virtual Id and its Benefits in Hindi - New!
How to Change Name in Aadhar Card
1. इसके लिए सबसे पहले ssup.uidai.gov.in पर
जाएं।
2. यहां आपको Proceed
to update aadhar card का ऑप्शन दिखेगा इस
पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आपके पास एक पेज open होगा यहां आपको अपने 12 डिजिट आधार नंबर से लॉग-इन करना होगा।
4. इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए कैप्चे को फिल करें
और Send OTP पर क्लिक करें, जिसके
बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
5. OTP डालने के बाद अगले स्टेप्स में आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स, जैसे अपना Address, Date of Birth, Name समेत दूसरी कई और जानकारी डालनी होगी।
6. यहां आपको नाम से लेकर पता और ईमेल एड्रेस तक अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा।
7. अब आपको अगर नाम बदलना है तो Name पर क्लिक करें।
ध्यान रखें कि नाम अपडेट करने के लिए आपके पास एक आईडी प्रूफ होना
चाहिए। आईडी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, डीएल, वोटर आईडी, या राशन कार्ड का
उपयोग कर सकते हैं।
8. सभी डिटेल्स देने के बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन ओटीपी आएगा और
उसे वेरीफाई करें और सेव चेंज कर दें।
Also Read - What is Aadhar PVC Card and how to Check its Status (आधार PVC कार्ड क्या है)
How to Change Date of Birth in Aadhar Card
1. इसके लिए आप सबसे पहले Self Service Update Portal पर जाएं।
2. अब आधार कार्ड के पोर्टल में मौजूद 'Proceed to update Aadhaar' का विकल्प चुनें।
3. अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और कैप्चा
कोड को वेरीफाई करें।
4. सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को पोर्टल में दर्ज करें
और लॉगिन पर क्लिक करें।
6. Date of birth को
चुनें। इसके बाद वो बदलाव कर लें जो आप करना चाहते हैं और जानकारी को अपडेट कर
दें।
नोट -
Aadhaar में
अपनी ये सभी जानकारी को अपने पूरे जीवन में कुछ ही बार बदलाव कर सकते है.
आधारकार्ड धारक जीवन में केवल दो बार ही अपने आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट कर
सकता है। जन्मतिथि की बात है तो इसमें बदलाव को लेकर नियम ज्यादा कड़े हैं। दरअसल
आधार कार्ड में जन्मतिथि को जीवन में केवल एक बार ही अपडेट किया जा सकता है। इसलिए आधार कार्ड में किसी भी
डिटेल्स को बदलने से पहले इस बात का ध्यान अवश्य रखे.
How to Check Aadhaar Card Status and Download E-Aadhar Card Online
How to Check Online Aadhar Linking Status with Bank in Hindi
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको पता चल गया होगा की आधार कार्ड को अपडेट कैसे करे.
Also Read
कैसे पता करें कि कौन सा मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक है - New!
What is Aadhar PVC Card and how to Check its Status (आधार PVC कार्ड क्या है) - New!
What is Aadhar Virtual Id and its Benefits in Hindi - New!