आज की पोस्ट में हम जानेंगे की High Security Number Plate (HSRP) क्या है? इसे उत्तर प्रदेश के उपयोगकर्ता ऑनलाइन कैसे बुक करे, स्टेटस कैसे चेक करे? इस प्लेट का Price क्या है एवं इस प्लेट के लगवाने के लाभ क्या है? तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े तथा पोस्ट पसंद आने पर शेयर और कमेंट्स के माध्यम से बताए की यह पोस्ट आपको कैसी लगी.
What is High Security Number Plate [हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है]
High Security Number Plate (HSRP) Booking Website
HSRP बुक करने का पोर्टल www.bookmyshrp.com
How to apply online Registration for
High Security Number Plate in UP [ कैसे करें HSRP के लिए ऑनलाइन आवेदन]
1. यह प्रक्रिया उत्तर प्रदेश के आवेदकों के लिए है
जो ऑनलाइन उच्च HSRP के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं।
2. इसके लिए
आपको bookmyhsrp.com को गूगल सर्च इंजन में लिखना है और इंटर करते ही
आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर के होम पेज पर पहुच जायेंगे.
3. होम पेज पर HSRP नंबर प्लेट प्लस कलर
प्लेट या केवल कलर स्टिकर पर क्लिक करें।
4. आप को इसमें दिए गए पहले विकल्प - HSRP नंबर प्लेट प्लस कलर प्लेट पर क्लिक करना है।
5. इसके बाद वाहन के विकल्प में से निजी वाहन या
वाणिज्यिक वाहन का चयन करें।
6. इसके बाद दूसरे विकल्प में से पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक वाहन, CNG या CNG + पेट्रोल
का चयन करे जिस प्रकार का भी आपका वाहन है ।
7. इसके बाद दिए गए वाहन के प्रकारों में से दो
पहिया या चार पहिया जो भी वो सेलेक्ट करे.
8. दिए गए विकल्पों में से जो भी आपके वाहन का ब्रांड
है उसका चयन करें।
9. इसके बाद दिए गए राज्यों में से उत्तर प्रदेश
चुनें तथा अपने डीलर का नाम चुने.
10. वाहन सूचना पृष्ठ पर उपयोगकर्ता द्वारा अपने वाहन
से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होती है। जैसे - पंजीकरण संख्या, पंजीकरण
तिथि, चेसिस नंबर, इंजन नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि ।
11. इसके बाद अंतिम चरण में, आवेदकों को भुगतान ऑनलाइन करना होता है।
12. भुगतान की प्रक्रिया के पूरा होते ही आपके मेल और
फोन नंबर के माध्यम से आपको की पुष्टि की जाएगी।
इस प्रकार से आप अपने लिए High Security Number Plate का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते है.
FASTag क्या है इसके Benifits क्या है और इसे online Recharge कैसे करे
How to Track HSRP Number Plate Status
रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आप अपनी HSRP नंबर
प्लेट का स्टेटस भी bookmyhsrp.com पर अपनी प्लेट का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर चेक कर
सकते है.
High Security Number Plate Home Delivery
आपक हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट को ऑनलाइन बुक
करते समय प्लेट डिलीवरी के स्थान पर डीलर के जगह अपने घर के पते पर भी बुक कर सकते
है परन्तु घर पर इसे मंगवाने के लिए आपको अतरिक्त शुल्क देना होगा जो इस प्रकार से
है :- चार पहिया वाहन के लिए 250/- रुपए तथा दो पहिया वाहन के लिए 125/- रुपए
प्रति प्लेट.
यूपी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए तय की
गई टाइम लाइन
UP सरकार ने हाई
सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एवं कलर कोडेड स्टिकर लगवाने के लिए निजी वाहनों एवं
प्रदेश के सभी पंजीकृत व्यावसायिक वाहनों के लिए 15 अप्रैल 2021 तक के लिए समय दिया है.
रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए तय की गई टाइम लाइन इस प्रकार से है :-
प्रदेश के सभी जिलों में पंजीकृत निजी वाहन जिनके
रजिस्ट्रेशन के अंत में 0
व 1 आता है उनके लिए - 15 जुलाई 2021 तक.
जिनके रजिस्ट्रेशन के अंत में 2 व 3 आता है उनके लिए - 15 अक्टूबर 2021तक.
जिनके रजिस्ट्रेशन के अंत में 4 व 5 आता है उनके लिए - 15 जनवरी 2022 तक
जिनके रजिस्ट्रेशन के अंत में 6 व 7 आता है उनके लिए - 15 अप्रैल 2022 तक
जिनके रजिस्ट्रेशन के अंत में 8 व 9 आता है उनके लिए -
15 जुलाई 2022 तक समय सीमा तय की
गई अगर इस तारीख तक रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगती है तो आप पर जुर्माना भी लगाया जा
सकता है अतः दी गई तारीखों से पहले HRSP रजिस्ट्रेशन प्लेट अनिवार्य रूप से अपने
वाहनों पर लगवा ले.
ई-पैन कार्ड (E-PAN Card) क्या है तथा इसे Online कैसे बनवाए?
HSRP नंबर प्लेट पंजीकरण के लाभ
1. HSRP को अनिवार्य करने का मुख्य कारण यह भी है कि
पुरानी नंबर प्लेटों के साथ छेड़छाड़ करना काफी आसान है जबकि HSRP प्लेटें नॉन-रिमूवेबल स्नैप-ऑन लॉक के साथ आती
हैं जिन्हें बदलना मुश्किल होता है।
2. HSRP प्लेटें केवल एक बार जारी की जाती हैं जब वाहन
स्वामी इंजन नंबर और चेसिस नंबर जैसे आवश्यक विवरणों को पास करता है।
High Security Number Plate Registration Charges
1. दो पहिया वाहनों के लिए एचएसआरपी पंजीकरण शुल्क 400 रुपए है।
2. चार पहिया वाहनों के लिए एचएसआरपी का पंजीकरण
शुल्क 1100 रुपये है
चार पहिया वाहनों की फीस पूरी तरह से चार पहिया
वाहन की श्रेणी पर भी निर्भर करती है।
निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) ऑनलाइन बनाए
अन्त में
आशा की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको High
Security Number Plate (HSRP) क्या है? इसे उत्तर प्रदेश के उपयोगकर्ता ऑनलाइन
कैसे बुक करे, स्टेटस कैसे चेक करे? इस प्लेट का Price क्या है एवं इस प्लेट के
लगवाने के लाभ क्या है आदि के बारे में पता चल गया होगा.
Income Certificate Online Apply कैसे करे-LucknowCSCCaste Certificate Online Apply करे - LucknowCSC
0 टिप्पणियां
Thanku for your Valuable Comments