आज की पोस्ट मे हम जानेंगे की MSME क्या है तथा इसका Online Registration कैसे करे ? तो इसको जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे और अगर इस पोस्ट से समबन्धित कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट्स कर पूछ सकते है एवं इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर भी करे ताकि सभी लोगो को इसको बनवाने की जानकारी मिल सके।
What is MSME
MSME का Full Form Micro, Small and Medium Enterprises होता है।
MSME की शुरुआत 02 अक्टूबर 2006 को की गई थी। इसे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया था।
MSME Registration हेतु दस्तावेज़
- व्यापार के पते का प्रमाण।
- बिक्री बिल तथा खरीद के बिल की छायाप्रतियां।
- साझेदारी फर्म होने की दशा मे साझेदारी डीड ।
- मशीनरी खरीद के लाइसेंस और बिलों की छायाप्रतियां।
निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) ऑनलाइन बनाए
MSME Registration Online Process
MSME Registration के लिए आप नीचे दिये गए Steps को Follow करे :
1. सबसे पहले आपको Udyog Aadhar की आधिकारिक Website https://udyogaadhaar.gov.in पर जाना है
2. Home Page में नीचे दिए गए UDYOG AADHAR REGISTRATION FORM के ऑप्शन पर उद्यमी का नाम तथा आधार नंबर डालकर वेरीफाई करा ले।
3. Verify होने के उपरांत आपको उद्योग रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाता है इस प्रकार से आपका उद्योग MSME में रजिस्टर्ड हो जाता है।
इसके रजिस्ट्रेशन का कोई शुल्क नहीं होता अर्थात यह फ्री है।
इसके रजिस्ट्रेशन का कोई शुल्क नहीं होता अर्थात यह फ्री है।
अंत में -
आशा है की आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समझ में आ गया होगा की MSME क्या है तथा इसका Online Registration कैसे करे ? अगर कोई भी प्रॉब्लम हो तो हमसे संपर्क कर अथवा कमेंट्स कर पूछ सकते है।
यह भी जाने
जाने विधवा पेंशन (Widow Pension) योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे। जाने Online Ration Card कैसे Apply करें?निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) ऑनलाइन बनाएमृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) Online कैसे बनवाए ?
0 टिप्पणियां